सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल प्रश्न पत्र और Answer Key 2022

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 2021-2022 भर्ती प्रक्रिया का रिटन टेस्ट लिखित परीक्षा पेपर 27 मार्च 2022 को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में है।

इसकी प्रोविजनल AnswerKey 30 मार्च 2022 से पहले पहले HP Police की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध और मौजूद हो जाएगी। उसके बाद आप AnswerKey में किसी भी प्रश्न उतर के जवाब के लिए कुछ दिन तक ऑफलाइन माध्यम से इसके लिए आपत्ति भी दर्ज करा सकते है।

जब लिखित परीक्षा और रिटन टेस्ट रिजल्ट HP Police Constable परीक्षा का घोषित होगा उसके साथ इसकी फाइनल AnswerKey भी जारी की जाएगी। 

अभी आप कुछ समय HP Police Constable की AnswerKey के लिए इंतजार कीजिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर 28 मार्च 2022 की महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर निम्नलिखित पदों को भरने के लिए लिखित सेंट ने परीक्षा रिटन टेस्ट की दिनांक में बदलाव किया गया है जिसमें 947 पोस्ट कोड स्टैटिकल असिस्टेंट और इसके साथ ही 954 पोस्ट कोड फार्मासिस्ट का प्रस्तावित रिटन टेस्ट एग्जाम लिखकर छोट नहीं परीक्षा जो कि 15 मई को होने वाली थी उसे अब 14 मई 2022 को रखा गया है इसके अलावा आज 28 मार्च 2022 को स्टाफ सिलेक्शन कमिशन हमीरपुर में पांच और नोटिफिकेशन जारी किए हैं जिसमें 933 पोस्ट कोड स्टाफ नर्स भर्ती नियम और 795 पोस्ट कोड टीजीटी आर्ट्स 828 पोस्टकोड जूनियर वेटिंग पैनल रिकमेंडेशन रिजल्ट जारी किया गया है इसके साथ ही 942 पोस्ट कोड फार्मासिस्ट एलोपैथी सपोर्ट पर्सन रिजेक्शन लिस्ट भी जारी की है For English Article PDF File Click Here  

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला PAT LEET-2022-23 एडमिशन इंट्रास टेस्ट

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने PAT LEET-2022-23 Entrance टेस्ट और दाखिले के लिए जारी किया प्रैस नोट For English Article Click Here सर्वसाधरण को सूचित किया जाता है कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा ( PAT-2022) तथा लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (LEET-2022) परीक्षा का संचालन 15 मई 2022 (Sunday 10:00 AM to 01:00 PM) तथा 22 मई 2022 (Sunday 10:00 AM to 12:00 PM) को करवाया जा रहा है। इच्छुक अभ्यार्थि बोर्ड की येवसाइट www.hptechboard.com पर जाकर उक्त • प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (PAT-2022) के लिए आनलाइन फार्म दिनांक 04 अप्रैल 2022 से दिनांक 30 अप्रैल, 2022 तक भरे जाएगे तथा लेटरल एंट्री एंट्र्स टेस्ट (LEET-2022) के लिए आनलाइन फार्म दिनांक 04 अप्रैल, 2022 से दिनांक 02 मई, 2022 तक भरे जाएगे अभ्यार्थि उक्त प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क Net Banking / Debit Card / Credit Card के माध्यम से भर सकते हैं General Category के लिए आवेदन शुल्क 650 रूपये तथा SC / ST / OBC Category के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये

HPSSC हमीरपुर फाइनल रिजल्ट JE इलेक्ट्रिकल और स्टाफ नर्स

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर में आज 29 मार्च 2022 को दो पोस्टकोड के महत्वपूर्ण फाइनल रिजल्ट इसकी कट ऑफ और बैटिंग पैनल जारी किए हैं। जिसमें जूनियर इलेक्ट्रिकल 829 पोस्ट कोर्ट का रिजल्ट 156 वैकेंसी इसके लिए जारी किया है जिसमें 2 वैकेंसी वैकेंसी है। दोनों ही वैकेंसी फ्रीडम फाइटर कोटा से वेकेंट रही है क्योंकि इसमें कोई भी सूटेबल कैंडिडेट उपलब्ध नहीं था। और दूसरा रिजल्ट हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर ने स्टाफ नर्स 893 पोस्टकोड के लिए जारी किया है यह सारी की सारी वैकेंसी एक्स सर्विसमैन कोटा से भरी गई है इसमें 90 वैकेंसी थी इसमें भी कुछ वैकेंसी वैकेंसी आई हुई है। अगर आपने यह रिजल्ट डाउनलोड करना है तो आप इस लिंक पर क्लिक करें